पांढुर्णा। आचार सहिता लगने के बाद शुरू हुई बॉर्डर चैकिंग पर पांढुर्णा पुलिस ने 18 लाख रुपए जब्त किए हैं। पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी व एएसपी नीरज सोनी के मार्गदर्शन में बॉर्डर पर पुलिस टीम जांच कर रही है। इस टीम ने आज जब्ती की। पहली जब्ती विनय पिता विमलचंद जैन उम्र 53 साल निवासी गोलगंज छिंदवाड़ा थाना कोतवाली से तीन लाख रुपए की हुई। दूसरी जब्ती मनीष पिता पवन जैन उम्र 40 साल निवासी राजनगर छिंदवाड़ा से पांच लाख पाच हजार सात सौ नब्बे रुपए की हुई है। तीसरी जब्ती सुमित जैन पिता घासीलाल जैन उम्र 35 साल निवासी जैन मंदिर के पास गुलाबरा छिंदवाड़ा से दस लाख रुपए की हुई है। इस प्रकार तीनों के पास से कुल 18 लाख 5790 रुपए सतनूर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पांढुर्णा पुलिस ने जब्त किए हैं।

