जुन्नारदेव - वर्तमान में मुस्लिम धर्म और लंबियों का पवित्र माह रमजान जारी है और लोग पूरी शिद्दत से इबादत में लगे हुए हैं। जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत गुढ़ी अंबाड़ा माइनस कॉलोनी के रहवासी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की पोती फातिमा सिद्दीकी जो की चार साल की उम्र से रोजा रख रहीं है अब नो साल की हो चुकी है और फातिमा का छोटा भाई मोहम्मद अली जो की छह साल का है और चार साल की उम्र से रोजा रख रहा है आज दोनो भाई बेहन ने सोमवार को पहला रोजा पूरा किए और दोनो भाई बहन अपने वालिद सलमान रज़ा उर्फ राजा भाई की तरह नमाज रोजा के पाबंद और नेक बनना चाहते है।

