आज जिले के 9 चयनित पटवारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
छिंदवाड़ा - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में चयनित प्रदेश के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिले भर के साथ ही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष और एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और अभ्यर्थियों द्वारा भी देखा व सुना गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जिले के निवासरत चयनित 9 पटवारियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
भू-अभिलेख अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र पांडे ने बताया कि पटवारी चयन परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यर्थियों की व्दितीय काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया, जिनके तहसील आवंटन आदेश कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा 9 मार्च 2024 को जारी किये गये तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा नियुक्ति आदेश तैयार किये गये। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व श्रीमती गरिमा दामोदर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के निवासरत चयनित 9 पटवारियों सुश्री मोनिका शर्मा, सर्वश्री विनीत जैन, विभोर सहारे, सुखदेव सूर्यवंशी, अनमोल दुबे, सुश्री सरमिला इनवाती, सुश्री अंकिता कवरेती, सुश्री भारती पंद्राम और सागर कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये और शुभकामनाएं दी गईं । इनमें से 4 को छोड़कर अन्य को दूसरे जिलों में पदस्थापना मिली है।

