छिंदवाड़ा/ 11 मार्च 2024/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा में आज प्राचार्य श्री सी.बी.उईके के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला संपन्न हुआ। मेले में 107 प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें से 53 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया है।
प्लेसमेंट अधिकारी श्री शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि मेले में 4 कंपनियां शामिल हुई और उनके प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के बाद 18 महिला प्रतिभागियों सहित 53 प्रतिभागियों का चयन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा वी.ई.कर्शियल व्हीकल लिमिटेड देवास द्वारा चयनित 12 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। मेले के आयोजन में सर्वश्री नवीन सरेआम, प्रकाश गेडाम, श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी, कु.ज्योति भलावी, सुमित साहू व नवीन माहोरे का विशेष सहयोग रहा ।

