पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 7 लोगों को किया गिरफ्तार।
नवेगांव-छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना पुलिस ने एक साहसिक कार्यवाही करते हुए जंगल में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर थाना प्रभारी नवेगांव राजेश साहू के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुंडई के बीहड़ दुर्गम पहाड़ियों से भरे जंगल के बीच कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि करने के बाद थाना प्रभारी साहू ने अपनी टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 7 लोगों को रंगे हाथों धरदबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और नकदी बरामद की है। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, जुआ खिलाने वाले 4 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश साहू, एएसआई कैलाश झा, आरक्षक गण रामभरोस, 100 डायल पायलट विजय, कोटवार और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा किए गए अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने सट्टा और जुआ खेल पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

