नगर के लोको रोड रेलवे स्टेशन के पास हरिओम गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति द्वारा होलिका माता की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है होलिका माता का विधि विधान से पूजन अर्चन कर दहन किया जावेगा इस आकर्षक प्रतिमा को नगर के मूर्तिकार चमन आर्ट के द्वारा तैयार किया गया है लोगों की भीड़ इस आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ रही है

