ठंडे एवं शीतल जल की मशीन सार्वजनिक रूप से लगाई गई
पूर्व में जिला स्वर्णकार समाज से मिली थी भास्कर राव सोनी को महा समाज रत्न की उपाधि
विगत दिनों देवलोक गमन हुए दानवीर महा समाज रत्न स्वर्गीय भास्कर राव सोनी की स्मृति में सोनी परिवार सिंगोड़ी के द्वारा बस स्टैंड सिंगोड़ी, सोनी मिष्ठान के पास ठंडे पानी की मशीन आम जनों की प्यास बुझाने के लिए लगाई गई
सनद रहे श्री भास्कर राव सोनी का निधन 26 जनवरी 2024 को छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में हो गया था समाज सेवा, मानव सेवा में अग्रणी रहने वाले भास्कर राव सोनी जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज में जिला सचिव के पद पर लगभग 10 वर्षों तक रहे,
आप सिंगोड़ी में मानव सेवा संगठन, मानव अधिकार मिशन, श्री मानस सेवा सत्संग समिति, वसुंधरा शैक्षणिक सामाजिक संस्था के पदाधिकारी नाते आपने कुशलता पूर्वक काम किया, आप स्वामी विवेकानंद आदर्श विद्यालय सिंगोड़ी के संचालक एवं प्राचार्य रहे,
आपका मृदुल एवं सादगी पूर्ण व्यवहार सिंगोड़ी जनमानस एवं क्षेत्र वासियों के लिए निकटता का कारण बना
आपने समस्त धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं शादी विवाह आदि के मंचों पर मंच संचालन के कार्य का कुशलता पूर्वक निर्वाहन किया
आपके आकस्मिक निधन के उपरांत सोनी परिवार के द्वारा उनकी स्मृति में अनेक सतकार्य संपादित किए गए जिसमें बस स्टेंड स्थित सोनी मिष्ठान के सामने ठंडे एवं शीतल पानी की व्यवस्था कर उनके द्वारा तत्काल मशीन लगवाई गई ताकि गर्मी से परेशान लोगों को शीतल जल का लाभ मिल सके,लोग ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके
परिवार के मुखिया के नाते यशवंत राव सोनी ने बताया कि परिवार जनों के विशेष सहयोग से शीतल पेयजल की व्यवस्था सभी आम जनों के लिए की गई है ताकि लोग अपनी प्यास बुझा कर अपनी आत्मा को संतृप्त कर सके एवं दिगंबत आत्मा को भी शांति प्राप्त हो सके।

