आकाशीय बिजली गिरने से दो बैलों की मौत
जुन्नारदेव ----- क्षेत्र में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा जहां पर लगभग 1 घंटे की बारिश में एक बार फिर आंचल तर्वत्तर हो गया वहीं इस मौसम बारिश ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है जहां पर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बुरी तरह बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर ओलावृष्टि की खबर भी मिली है जहां पर किसानों के खेत में ओलावृष्टि से नुकसान की बात भी कहीं जा रही है नगरी क्षेत्र में भी झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो गया है वही 1 घंटे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा और पूरी तरह से थम गया था जहां बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।
बैलों पर गिरी गाज दो बैलों की मौत ---- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवेगांव के बरेलीपार में बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरने से दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैलों को मंडे के नीचे बांधा गया था जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की तत्काल मौके पर मौत हो गई है किस ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

