छिन्दवाड़ा/ निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा मंगलवार को रात्रि में विधानसभा छिंदवाड़ा के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों और चिन्हांकित वल्नरेबल एरिया का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी एवं क्रिटिकेलिटी का आंकलन भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री खत्री के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा से प्रारंभ हुआ और कुंडीपुरा थाना होते हुए गीतांजलि कॉलोनी, सुक्लुढाना, कुसमैली टेकड़ी, सिवनी प्राणमोती से मेन रोड बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौराहा, गुरैया रोड से होते हुए रोहनाकलां पहुंचा और इसी मार्ग से वापस लौटकर पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत सिवनी प्राणमोती और ग्राम रोहनाकलां में अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही पैदल मार्च कर स्थानीय निवासियों से चर्चा की और उनसे कई जानकारियां व फीडबैक प्राप्त किए। मतदान को लेकर किसी के भी द्वारा किसी प्रकार का दवाब बनाने या प्रलोभन देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस के संबंधित बीट प्रभारी और थाना प्रभारी को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनके नंबर भी साझा किये गये। साथ ही निर्भीक और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौरसिया व श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी तथा सूबेदार श्री राकेश तिवारी सहित संबंधित थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

