एक्शन मोड में वेकोलि प्रबन्धन
जेसीबी मशीन लगाकर कसी नकेल
कई दिनों से चल रही अवैध कोयले की लोधेश्वर स्थित खंती को आज प्रबंधन ने मेहनत कर बन्द करवाया ।
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा।कोयलांचल में ठंड के मौसम में कोयले की दरकार सभी लोगों को रहती है ।कोयला यहाँ कई गरीबो को ठंडी से बचाने का काम करता है तो कई गरीबो के लिए जान की जोखिम पर रोजी रोटी भी देता है ।क्षेत्र में कोयला माफिया इन्ही गरीबो का फायदा उठाकर बोरियों से कोयले का धंधा भी चलाते है ।बिना किसी खास लागत लगाए भरपूर मुनाफा कमाने वाले इस अवैध धंधे ने लोधेश्वर ओपन कास्ट से लेकर दमुआ ,नंदन राखीकोल धाऊ और रामपुर के दुधपानी तक कोयला माफिया को आकर्षित किया है ।
क्षेत्र में लोधेश्वर ओपन कास्ट की खंती से कोयला माफिया के राजफाश के लिए क्षेत्र के मीडया ने बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों का प्रकाशन किया था ।जिसका परिणाम मंगलवार लोधेश्वर ओपनकास्ट माईन में देखने को मिला ।वेकोलि के कन्हान क्षेत्र प्रबन्धन और झरना सब एरिया प्रबन्धन के अधिकारियों की मौजूदगी में आज यहाँ जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कोयले की असुरक्षित खंतीयो को भराई का काम शुरू किया गया । क्षेत्र में इसे लगातार हो रही कोयले की चोरी की वारदातो के बाद वेकोलि के टाउनशिप प्रबन्धन ने सक्रियता के साथ अवैध खंती के मुहाने को बंद करने का साहसिक काम माना जा रहा है । वेकोलि प्रबन्धन के क्षेत्रीय और उपक्षेत्रीय अधिकारी मंगलवार सुबह वेकोलि के कुछ कामगारों को लेकर जेसीबी मशीन के साथ लोधेश्वर ओसी के हिस्से में पहुँचे थे । यहाँ की
खंती को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ से बड़ी मात्रा में कोयला निकाला जा चुका था । प्रबन्धन के अनुसार वेकोलि के सुरक्षा विभाग ने उन्हें जानकारी दी कि इस इलाके में किसी जगह से लोग बोरियो से कोयला ढो रहे है । मंगलवार अधिकारी मैन पावर लेकर आये और इस अवैध खंती को मशीन के जरिए मिट्टी तथा पत्थरो से भरने का काम किया । ।
लोधेश्वर ओपन कास्ट के बाद अब कोल माफिया की नजरें नन्दन कोल वाशरी यार्ड की कोयला चूरी धाऊ राखीकोल और दुधपानी के कोयले पर रहेगी ।वेकोलि प्रबन्धन को अवैध कोयले के इन ठिकानों पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है ।

