जुन्नारदेव - जुन्नारदेव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआम डोबरीढ़ाना में एक युवक की फांसी लगाने की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस नजदीक करने पर जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ नौजवान का शव दिखाई दिया पुलिस में फांसी के फंदे से उतारा मार्ग क्रमांक 19/24 दर्ज किया मृतक की पहचान मणिलाल पिता प्रेमलाल भारती उम्र 19 साल निवासी सुआम का बताया जा रहा है जो के जंगल में अज्ञात करण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले की जांच एएसआई रमन सिंह पंद्रे द्वारा की जा रही है शव को पोस्टर करा कर परिजनों को सौंपा।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
March 28, 2024
0
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Tags

