प्रदूषित जल से बढ़ सकती है ग्रामीणों सहित पालतू मवेशियों की परेशानी
उद्योग से निकलने वाला दूषित पानी ग्रामीणों के लिए बन रहा मुश्किलों का कारण
पानी की जांच में भी पानी के दूषित होने की हो चुकी है पुष्टि
गुलशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बोरगांव द्वारा किया जा रहा जल प्रदूषण
दूषित जल की समस्या से बोरगांव के समस्त ग्रामीण जन को हो रही परेशानी।
छिन्दवाड़ा/औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव की गुलशन कंपनी प्रा लि कंपनी बोरगांव के प्रदूषित जल को कंपनी द्वारा छोड़े जाने से पानी सीपेज होने की वजह से
ग्राम के किसानों के कुएं भी खराब जल से ग्रसित हो गए है। ग्राम पंचायत का बोर भी बंद करना पड़ा है। क्योंकि पानी पूर्ण रूप से दूषित हो गया है। सद्भावना मंच समाज उत्थान समिति द्वारा पानी की जांच की गई। जिसमे पानी दूषित पाया गया था। मजबूरी ऐसी है।की लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। गाय बैल और जानवर भी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है।ऐसे में लोगो को बीमारी की प्रबल संभावना बन रही है। वर्तमान में यह स्थिति निर्मित हो रही है कि प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका असर ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर तो देखा ही जा रहा है साथ-साथ पालतू मवेशियों में भी इसका दुष्प्रभाव स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में गरीब ग्रामीण लगातार प्रदूषित जल का उपयोग करने से बीमार होते जा रहे हैं ऐसा ना हो कि लगातार दूषित जल का सेवन करने से ग्रामीणों की जान पर बन आए।

