जुन्नारदेव ---- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में भोले बाबा की बारात धूमधाम से निकल गई इस दौरान भोले बाबा की वेशभूषा धारण कर स्थानीय भक्तों ने शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों की संख्या में लोग भोले बाबा की बारात में झूमते नाचते नजर आए वही आकर्षक झांकी जिसमें नंदी भूत पिशाच आदि आकर्षण का केंद्र रहे बैंड बाजे डीजे की मधुर ध्वनि में समूचे नगर निर्माण के उपरांत शोभा यात्रा का समापन स्थानीय श्री राम मंदिर में किया गया शोभा यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भंडारे के साथ शीतल पेयजल पदार्थ भी ग्रहण किया।

