छिंदवाड़ा जिला के विकासखंड मोहखेड के ग्राम टेमनीखुर्द में आरपीएलसी एवं सृजन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरपीएलसी एवं नाबार्ड परियोजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री ईश्वर वाडीवा ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के आर.ए.ई.ओ. श्री सरयाम एवं आत्मा से श्री पंकज ग्यारेकर व प्रेरणा महिला मंडल के पदाधिकारी, कोफे पीसीएल के पदाधिकारियों, सृजन मोहखेड से सुश्री ज्योति भूषण तिवारी एवं टीम मेंबर तथा बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित थीं ।
सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर श्री संदीप भूजेल ने बताया कि कार्यक्रम में आगामी कार्य योजना तथा उपलब्धियों के बारे में चर्चा की गई। अंतरा फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर श्री राजेश सूर्यवंशी ने समूह की गतिविधि के बारे में चर्चा करते हुये कोफे पीसीएल के बारे में जानकारी दी। साथ ही सृजन संस्था के कार्यों के बारे में महिला सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला समूह के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

