जुन्नारदेव - जुन्नारदेव नगर के छिंदवाड़ा दमुआ मार्ग पर मंगलवार दोपहर में एक चौपाहियां ओमनी वाहन में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल मच गया। तत्काल स्थानीय दुकानदारों ने आग पर पानी डालने का प्रयास किया परंतु वाहन जलकर खाक हो गया, स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मिली जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा दमुआ मार्ग पर एक गेराज में खड़ी ओमनी वैन जिसमें व्यापारिक माल होने की बात कही जा रही है मैं अचानक आग लग गई वही आग लगने का कारण सीएनजी पाइप में लीकेज होना बताया जा रहा है। वैन सिवनी जिला निवासी अनिल पटवा की बताई गई है। वन में रखा व्यापारी का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है जिससे लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया मौका स्थल पर जुन्नारदेव थाने का स्टाफ एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ओमनी वैन में लगी आग, लोगों में रहा भय का माहौल
March 19, 2024
0
ओमनी वैन में लगी आग, लोगों में रहा भय का माहौल
Tags

