जल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश भागवत की महत्वता का किया बखान
जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 4 गायत्री मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश जल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची वहां पर पूजन अर्चन पश्चात भागवत स्थल गायत्री मंदिर परिसर में पहुंचकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर श्रीमद् भागवत कथा का बखान भागवत आचार्य पंडित अमित कृष्ण महाराज वृंदावन धाम द्वारा शुरू किया गया।
प्रथम दिवस भागवत कथा की महत्वता का बखान भागवत आचार्य द्वारा किया गया उन्होंने बताया की भागवत कथा का श्रवण कर उसे अपने जीवन में चरितार्थ करना ही भागवत कथा सुनने का मुख्य उद्देश्य है भागवत कथा का श्रवण और उसका अपने जीवन में अनुसरण करने से सारे दुखों पापों का नाश हो जाता है इसलिए श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के साथ-साथ इसका जीवन में आत्मसात किया जाना अति आवश्यक है। भागवत कथा का अर्थ भगवान द्वारा स्वयं के मुख से कही गई कथा है जिसे सुनने से न सिर्फ व्यक्ति का बल्कि उसके संपूर्ण कुटुंब का कल्याण होता है भागवत कथा देवता भी सुनने को उत्सुक रहते हैं किसी न किसी रूप में देवता भी कथा का श्रवण करने के लिए उपस्थित रहते हैं। कथा के दौरान कथा आयोजन गोविंद साहू परिवार सहित समस्त साहू समाज स्थानी धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से गायत्री मंदिर परिसर में किया जाएगा साहू समाज ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से भागवत कथा का श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

