छिंदवाड़ा :- जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मोहखेङ परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवं विकासखंड समन्वयक भवानी कुमरे मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाजकार्य में स्नातक परामर्शदाता आरती माटे माहखेङ ग्राम गढमउ आदि ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जागरूकता कार्यक्रम में नवांकुर संस्था डॉ.सोयल खान उमेश चौधरी, हरिओम साहू, नरेश यादव बीएसडब्ल्यू /एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रथम बार अपनी आहुति देने वाले नए मतदाता, सभी नवांकुर प्रतिनिधि उपस्थित रहे परामर्शदाता आरती माटे सभी को शपथ दिलाते हुए चुवाव का पर्व देश का गर्व थीम पर शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु अपने अपने कस्बे, ग्राम क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर मतदान करने की बात कही परामर्शदाता आरती माटे ने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में मोहखेड विकास खंड में अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु सभी लोगो को जागरूक करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।। आप भी अनिवार्य रूप से मतदान करें एवं सम्पर्कित लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें जन अभियान परिषद मोहखेड़ के ब्लाक कॉर्डिनेटर भवानी कुमरे के नेतृत्व में मेंटर आरती माटे लगातार मतदान जागरूक गांव गांव जाकर मोहखेड़ ग्राम में पहल कर एमएसडब्लू के सीनियर छात्र डॉ सोयल खान, उमेश चोधरी हरिओम साहू नरेश यादव के साथ मिलकर मतदान जागरूक अभियान गली गली गांव जाकर पहल कर रहे है
चुनाव का पर्व ,देश का गर्व थीम पर मतदाताओं को कर रहे जागरूक
March 28, 2024
0
मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ जन अभियान परिषद मोहखेड़
Tags

