रेत माफियाओं पर नही ध्यान बिगाड़ी नदी नालों की सूरत
जुन्नारदेव- ग्राम पंचायत क्षेत्र घोड़ावाड़ी तथा इसके आसपास के रेत माफियाओं की इन दिनों बेधड़क अवैध रेत तस्करी चल रही है। रात और दिन के समय भी रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन करने से नहीं चूक रहें हैं। सूत्रों के अनुसार घोडावाड़ी से लगे हुए क्षेत्र करमोहोनीबंधी नदौरा झरना नीमढ़ाना में आधा दर्जन रेत माफिया गाढ़ी कमाई के चक्कर में दिन रात से कन्हान नदी का दोहन करने में लगे है।

