छिन्दवाड़ा/ 01 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा की 7 विधानसभाओं में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, शिकायत अनुवीक्षण कक्ष और कॉल सेंटर एवं मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्री गौरीश बारमाटे, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक व्यय प्रेक्षक, वित्त नियंत्रक नगरपालिक निगम श्री कमलेश निरगुड़कर, लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री सुभाष गुलबांके, सहायक लेखाधिकारी श्री अशोक कुलस्ते और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न टीमों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि छिंदवाड़ा जिला अत्यंत संवेदनशील जिला है और लोकसभा निर्वाचन में बहुत ज्यादा जिम्मेदारी और सतर्कता से कार्य करने की जरूरत है। आप सभी प्रशिक्षण में बताये गये प्रावधानों और आयोग द्वारा निर्धारित किये गये दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करें और अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन करें। यदि निर्वाचन के दायित्वों के निर्वहन में कोई गलती होती है अथवा किसी अधिकारी या कर्मचारी की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर आयोग द्वारा निर्धारित नियमों और अधिनियम के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूध्द एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान भी है। साथ ही 3 माह तक की सजा का भी प्रावधान है । उड़नदस्ता दल व स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी के पास मजिस्ट्रेट के पावर होते हैं और उनके पास अपने क्षेत्र में सर्वेलेंस कर निर्वाचन संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी है। आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा करने और आचार संहिता लागू होने के साथ ही आपका कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस कार्य को बिना किसी दबाव के ईमानदारी और निष्ठा से करें तथा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन कराने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी घटना की वीडियोग्राफी आवश्यक करायें और अत्यधिक सख्ती के साथ चैकिंग का कार्य करें। अपना सूचना तंत्र विकसित करें और अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्वाचन अपराधों पर नियंत्रण के उपाय करें। यदि 10 लाख रूपये से अधिक का कैश जप्त होता है तो आयकर विभाग को सूचित करें और कोई व्यक्ति 50 हजार रूपये से अधिक की राशि ले जा रहा है तो उसे भी जप्त करें। जप्त राशि या सामग्री के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने अन्य दिशा निर्देश भी दिये ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि टीम वर्क होता है, इसलिये निर्वाचन की जिम्मेदारी से भागना नहीं है। सब मिलकर अच्छे मन से कार्य करेंगे तो आपको कार्य करने में आनंद आयेगा और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी आदि वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिनसे आप कभी भी मार्गदर्शन और सहयोग ले सकते हैं। निर्वाचन कार्य के दौरान आयोग आपकी सुरक्षा को पर्याप्त महत्व देता है और विपरीत परिस्थितियों में आपको वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, इसलिये सक्रियता, सतर्कता और सजगता से अपना कार्य करें। सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाईल नंबर अपने पास सेव करके रखें और आवश्यकता पडने पर उन्हें तत्काल सूचित करें। उन्होंने कैश और अन्य पदार्थो की जप्ती के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने निर्वाचन के दौरान पुलिस के साथ समन्वय और सहयोग बनाकर कार्य करने के लिये कहा । साथ ही इलेक्शन सीजर मेनेजमेंट सिस्टम एप के माध्यम से कैश और सामग्री जप्ती की व्यावहारिक प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया। उन्होंने अन्य व्यवहारिक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर व स्टेट लेवल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार विस्तार से प्रशिक्षण दिया। ई-गवर्नेंस सोसायटी के जिला प्रबंधक श्री अतुल शर्मा ने इलेक्शन सीजर मेनेजमेंट सिस्टम एप और सी-विजिल एप के प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

