पत्रकार व संपादक मनेश साहू ने किया पोस्टल वॉलेट मतपत्र के माध्यम से मतदान
छिंदवाड़ा ---- वर्तमान में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी हो चुकी है इसी कड़ी में बीते दिनों 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटिंग कराई गई वहीं वर्तमान में जिला निर्वाचन कार्यालय छिंदवाड़ा में पोस्टल वॉलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया जारी है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभाओं से पोस्टल वॉलेट हेतु जारी नामो के आधार पर मतदान किया जा रहे हैं। इस वर्ष पत्रकारों को भी पोस्टल वॉलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा से निर्धारित किए गए पत्रकार भी अपना मत पोस्टल वैलेट मतपत्र के माध्यम से दे रहे हैं।
*13 अप्रैल को सच की आंखें अखबार के संपादक ने किया पोस्टल वॉलेट का उपयोग* ----- 13 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत पत्रकार मनेश साहू संपादक सच की आंखें द्वारा पोस्टल वॉलेट मतपत्र का उपयोग का मतदान किया गया। उन्होंने देश में बनने वाली सरकार के लिए अपना अमूल्य मतदान पोस्टल वॉलेट के माध्यम से किया है। साथ ही समस्त जिले वासियों से अपील भी की है कि आगामी 19 अप्रैल को अपने मत का उपयोग अनिवार्यता करें।

