छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में छिंदवाड़ा के डॉक्टर्स के साथ चर्चा करने भोपाल से चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख जी छिंदवाड़ा आ रहे हैं।
वे यहां पर दिनांक 15 अप्रैल को सायं 5 बजे डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संयोजक द्वारा भाजपा कार्यालय में बैठक ली जाएगी, जिसमे चिकित्सा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं सभी पैथी के डॉक्टर्स आमंत्रित हैं।
उनकी इस सभा को सफल बनाने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ कृत संकल्पित है और अधिक से अधिक डॉक्टर्स की उपस्थिति के लिए कल दोपहर से संपर्क अभियान शुरू किया जायेगा।

