-रेल, भेल और तेल सबकुछ निजी हाथों में बेचा जा रहा है
छिन्दवाड़ा:- चांदामेटा माता मंदिर से आज सांसद नकुलनाथ ने पदयात्रा प्रारंभ की जो परासिया के बस स्टैण्ड पर समाप्त हुई। इस दौरान मार्ग में पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी लोग जुड़ते गये और कारवां बढ़ता गया। संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये हजारों लोग साथ-साथ चले। इस भव्य पदयात्रा के परासिया पहुंचने का इंतजार कर रहे हजारों नागरिकों को सांसद ने सम्बोधित किया।
परासिया के बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है यानि समाज का हर वर्ग खतरे में है। भविष्य में भी यही स्थिति रही तो यह निश्चित मानियेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी खतरे में रहेगा। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को आरक्षण देने के लिये कानून बनाया जिसकी वजह से आज समाज के इन वर्गों को आरक्षण प्राप्त हो रहा है भाजपा उसे पूरी तरह से समाप्त करने की तैयारी कर रही है। शासकीय क्षेत्रों में तो रोजगार के अवसर लगभग समाप्त ही कर दिये गये हैं, क्योंकि शासकीय क्षेत्रों को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। रेल, भेल, तेल और हवाई अड्डे तक बेचे जा चुके हैं तो सोचिये कि अब शासकीय नौकरियां कैसे प्राप्त होगी। हमनें सोचना होगा कि यही हाल रहा तो भविष्य कितना अंधकार में होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि अपने व आने वाली पीढ़ी के भविष्य की खातिर 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें ताकि हम आगे के विकास को बाधित होने से बचा सकें।
आयोजित पदयात्रा में मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, परासिया विधायक सोहन वाल्मीक सहित स्थानीय कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्र के आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

