मीडिया संगठन मध्यप्रदेश जिला पांढुर्णा में पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई पत्रकारों की सर्वसम्मति से राज एक्सप्रेस के जिला व्युरो राम ठाकरे को बनाया मीडिया संगठन पांढुर्णा का जिला अध्यक्ष मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष मनेश साहू अनुशंसा पर
पांढुर्णा - मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सोनी के मार्गदर्शन में और छिंदवाड़ा मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष मनेश साहु एवं महासचिव युनुश कुरैशी निर्देश अनुसार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सेंट्रल प्वाइंट होटल नागपुर भोपाल हाईवे पांढुर्णा मोरडोंरी में मीडिया संगठन मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई बैठक में मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी प्रदेश महासचिव युनुश कुरैशी, मुख्य रूप से उपस्थित हुए, बैठक में सभी पत्रकारों अपना-अपना परिचय देते हुए मीडिया से संबंधित विचार व्यक्त किए, पांटुर्णा जिला के पत्रकारों की सर्वसम्मति से राज एक्सप्रेस के जिला व्युरो राम ठाकरे को मीडिया संगठन पांढुर्णा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया,बैठक में छिंदवाड़ा जिला के जिला अध्यक्ष मनेश साहू , छिंदवाड़ा शहर नगर उपाध्यक्ष पंचम अमरोदे, छिंदवाड़ा जिला उपाध्यक्ष अनुप साहू लोधीखेड़ा नगर अध्यक्ष भीमसेन धंतोले व पांढुर्णा शहर के सभी पत्रकार उपस्थित हुए,सभी ने राम ठाकरे को पांढुर्णा जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी, वही मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का गयाप्रसाद सोनी ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया संगठन एक ऐसा पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकारों के हित में हमेशा तत्पर रहता है पत्रकारों के सुख दुख में हमारे संगठन के पत्रकार हमेशा शामिल होते हैं, पत्रकारों पर अगर कोई भी विपरीत परिस्थिति आए तो संगठन के सारे पत्रकार एकत्र होकर उसे समस्या का निराकरण भी तुरंत करते हैं, आज संगठन मध्य प्रदेश के 22 जिलों में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है, और जल्दी ही हम इस संगठन को राष्ट्रीयकृत करके पूरे भारतवर्ष में पत्रकारों के लिए आ रही अन्य समस्या जैसे पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आवास ,पत्रकार सुरक्षा बीमा, पत्रकार रेलवे पास, पत्रकारों की वाहनों को टोल टैक्स में छूट, जैसी मांग को लेकर हम प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग करने वाले हैं।*

