छिंदवाड़ा - इस बैठक का उपदेश और जिला की कार्यकारिणी टीम की एक नई राणनीति तैयार कर संस्था के "उद्देशय"को ध्यान और समझे हु पिडितों को न्याय दिलवाने का कार्य करेगी वा मानव अधिकारों को लोगों तक पहुंचाने एव जागरुकता लेन में सहयोग प्रदान करेगी, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री शरद कुमार सक्सेना जी मानव अधिकार सुरक्षा परिषद एव प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक वर्थे जी मीडिया एवं सोशल मीडिया पत्रकार समिति मध्य प्रदेश,के शामिल हुए, उनके द्वारा बैठक में चर्चा कर संस्था से जुड़े सदस्यों को मार्गदर्शन किया, और जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा जी मानवाधिकार सुरक्षा परिषद छिंदवाड़ा के द्वारा बतलाया गया कि आज जिला स्तरीय की बैठक/जिला कार्यालय में रखी गई! जिसमें में नए लोगों को नियुक्ति पत्र/ID कार्ड प्रदान किया गया एव जिलाप्रभारी का पदभार दिया! जिला के सभी पदाधिकारी अपने दयित्वों को समझते हुए संस्था के "उद्देशय" जानते व समझते हुए मानवता की सेवा मैं कार्य करेगा, जो भी सदस्या संस्था से जुड़ा है वह सक्रिया तौर पर संस्था के लिए कार्य करें, लोगो के लिए सहायक बने!और जो भी सदस्य जिले में जुड़कर अपना योगदान नहीं पा रहा है ऐसे लोगों और मानव अधिकार का दुरूपयोग करेगा व गलत चीज़ों में फ़ायदा उठता है ऐसे सदस्य की सद्स्यता रद्द कर दी जाएगी इस बात का सभी सदस्य विशेष ध्यान रखें! और राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद संस्था के द्वारा मिलने वाला सहयोग हम जिले भर में गरीब आशाएं लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे! 1-गरीब परिवार के छात्र एव बच्चों को शासकीय एव अर्ध शासकीय स्कूल में निशुल्क प्रवेश वा पाठ्य पुस्तक निशुल्क उपलब्ध संस्था के माध्यम करवाएंगे2-गरीब परिवार जो स्वास्थ्य में अपने परिवार का इलाज नहीं करा पाते ऐसे व्यक्तियों का संस्थान द्वारा निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा एव विधवा महिला को कानूनी सलाह व मुक्त सहायता उपलब्ध कराया जाएगा, 3-संस्था से जुड़े सदस्या को निशुल्क परामर्श व कानून सलाह दी जाएगी, 4-पुरे जिले में रिशवत खोरी, भ्रष्टाचार,अपराध रोकने का कार्य करेंगे, ५; पुलिस का भय आम जन के मन से निकालकर सही तालमेल कायम कर, पीड़ित की थाने में एफआईआर दर्ज कराएगी, मानवता के लिए पूरी टीम मिलकर सहयोग व सेवा प्रदान करेगी इस बैठक में उपस्थित: नितेश यादव, कृष्णाकुमार भलावी,दीपक कनाथे,दीपक चंदवंशी, जयराम कहार, वेद प्रकाश, अमित बेलवंशी,राजा मालवी, अंतराम, दुर्गेश मर्सकोले, सुरेंद्र आनंद,मनीष भाई शामिल रहे!

