धनौरा में आदिवासियों के अपमान पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
छिंदवाड़ा।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा में कांग्रेस नेता नकुलनाथ द्वारा आदिवासी समाज के गौरव पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह को गद्दार और बिका हुआ कहने पर जमकर बरसे। उन्होंने खुले मंच से कहां कि गद्दार तो तुम हो कमलनाथ, एक आदिवासी नेता को गद्दार कहते हो। तुम्हें आदिवासी जनता माफ नहीं करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धनौरा में जल की समस्या पर कहां कि अब तो न कांग्रेस में और न कमलनाथ में पानी बचा, नकुलनाथ में तो पानी है ही नहीं। ऐसे में कैसे वे क्षेत्र का विकास करते। उन्होंने कहां कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की जोड़ी अच्छी है- "लेना न देना, बस मगन रहना"।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहां कि सरकार होती है पानी, सड़क, नाली, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को प्रदान करने के लिए। नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री और सरकार का काम लोगों की जिंदगी बदलने का होता है। जिसे मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने करके दिखाया है। हमनें बेटियों का जीवन बदलने के लिए एक झटके में प्रदेश की 1 लाख 32 हज़ार बहनों के खातों में पैसे पहुंचा दिए। श्री चौहान ने उपस्थित आमजनों से आह्वान करते हुए कहां कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है, जिसने छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू को प्रत्याशी बनाया है। जिन्हें आपको प्रचंड मतों से जिताकर सांसद बनाना है। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहां अभी नहीं तो कभी नहीं। यही समय है-सही समय है, अब कमलनाथ जी को आराम करने दो और छिंदवाड़ा की माटी के लाल बंटी विवेक साहू को जिताओ।
आदिवासी समाज के गौरव अमरवाड़ा के पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह ने कहां कि हमारा धनौरा क्षेत्र आदिवासी अंचल है। यहां पानी के लिए जलाशय और उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की बहुत आवश्यकता है। मैं पिछली 3 पंचवर्षीय से क्षेत्र का विधायक हूं। क्षेत्र के विकास के लिए मैंने भाजपा जॉइन की है। उन्होंने कहां कि कांग्रेस पार्टी में रहते हम यहां के विकास के लिए बड़े-बड़े वादे करते थे। कांग्रेस पार्टी में रहते बहुत प्रयास किए, अपने नेताओं से कहां लेकिन इस क्षेत्र की ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। पिछले चुनावों लगा कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार धनौरा के द्वार से ही वापस चली गई। 2018 में कांगेस की सरकार बनी और डेढ़ साल चली। लेकिन कांग्रेस के नेता ही सरकार नहीं चला सके। मैं आज इस मंच से आह्वान करता हूँ कि क्षेत्र के विकास और हमारे भविष्य के बंटी विवेक साहू को जिताए। जिससे धनौरा समेत हमारे सम्पूर्ण अंचल का विकास होगा, जो भाजपा के शासन में ही संभव है। पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह ने कहां कि मुझे पूरा यकीन है कि क्षेत्र के विकास और हमारी समस्याओं को माननीय शिवराज सिंह जी प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुचाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र का आदिवासी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा और कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, उत्तम ठाकुर, मोनिका बट्टी, कामिनी शाह, माधवी शाह, केसर नेताम, प्रीति तिवारी, मनोज नेमा, शैलेन्द्र पटेल समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

