नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर पहुंचे सांसद नकुलनाथ शक्ति की आराधना की नकुलनाथ ने
छिन्दवाड़ा- शक्ति की भक्ति और माता रानी की आराधना के पर्व नवरात्र पर माता रानी के दर्शन व पूजन अर्चन करने छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंचे नकुलनाथ। सांसद श्री नकुलनाथ ने नगर शक्तिपीठ छोटी बाजार स्थिति बड़ी माता मंदिर पहुंचकर पूजा, अर्चना व माता रानी की आराधना की माता रानी के चरणों में माथा टेका और जिले, प्रदेश व देश के लिये खुशहाली एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही किसान भाइयों के लिये सम्पन्नता मांगी। माता रानी के दिव्य दर्शन के उपरांत सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित भक्तजनों से चर्चा भी की।ईद पर्व की दी हार्दिक शुभकामनायें:- जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ आज ईदगाह पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम भाइयों से आत्मिक भेंट कर सभी को ईंद पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह दिन सभी के लिये सुख व समृद्धि लाये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम भाइयों ने भी ईंद की शुभकामनायें गले लगकर एक-दूसरे को दी।

