पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कचरिया, कपरवाड़ी, मेघासिवनी, मंदिर सिवनी, सारना क्षेत्रों में ली सभाएं
छिंदवाड़ा- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कचरिया, कपरवाड़ी, मेघासिवनी, मंदिर सिवनी, सारना क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास केवल भाजपा की जीत से ही संभव है। जिले का विकास करना है तो थोपे हुए सांसद की जगह चुने हुए सांसद का होना जरूरी है। श्री सक्सेना ने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए जो शहर में रहता हो, सबके बीच में रहता हो जो शासन नहीं सेवा करने वाला हो। श्री सक्सेना ने कहा कि इस बार भाजपा के प्रत्याशी बंटी विवेक साहू को जीत का आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र का अपने जिले का विकास सुनिश्चित करें। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के साथ संतोष पटेल, प्रहलाद पटेल, आशिफ खान बंटी, महेंद्र जंघेला, राजेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

