छिंदवाड़ा। गुरुवार 11 अप्रैल को उमरानाला में पधारे प्रदेश युवा मोर्चा के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के समक्ष मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सविता पवार ने अपने साथियों सहित भाजपा की रीति, नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की उनके साथ सदस्यता लेने वालों में क्षेत्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष तुर्कीखापा श्रीमती कुसुम पहाड़े, क्षेत्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारंगबिहरी श्रीमती विनीता भादे का समावेश है। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने परम प्रतापी चक्रवर्ती राजा भोज की प्रतिमा पर माला अर्पण किया और सभा को भी संबोधित किया. इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सदन साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गगन घटकडे, जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे, वरिष्ठ भाजपा नेता लखनलाल डोंगरे, विलास घोगे, मदन साहू, अनिल विश्वकर्मा, गिरिश्वर घटकड़े, महेश भादे, वेद सिसोदिया,सुदामा डोबले, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंडल अध्यक्ष सदन साहू द्वारा भाजपा परिवार में शामिल श्रीमती सविता पवार और उनके साथियों का स्वागत किया गया ।
धन्यवाद ।

