-बच्चों को चुनाव प्रचार में लगा रही भाजपा
छिन्दवाड़ा:- लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का भाजपा के द्वारा लगातार खुला उल्लंघन किया जा रहा है। किसानों को बांटी जा रही खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री का फोटो लगा हुआ है, इसे हटाकर खाद वितरित की जानी चाहिये थीं। प्रशासनिक तंत्र की ओर से भाजपा को लाभ पहुंचाने की मंशा इसमें साफ जाहिर हो रही है।
कांग्रेस युवा विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता शेख हनीफ के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम दी शिकायत में उल्लेख किया है कि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 16 छिन्दवाड़ा में किसानों को जो खाद उपलब्ध कराई जा रही है उसकी बोरियों पर प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई है यह भाजपा के प्रचार का तरीका है साथ ही आचार संहिता का खुला उल्लंघन भी है। आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय समितियों के द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। इसी प्रकार अनेकों समितियों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो लगे हुये कैंलेंडर भी लगे हुये हैं जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता ने तत्काल खाद की बोरियों से प्रधानमंत्री की फोटो हटाने व समितियों से कैलेंडर हटाकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपी शिकायत में उल्लेख किया है कि भाजपा नाबालिग बच्चों से चुनाव का प्रचार करवा रही है साथ ही उनकी फोटो खींचकर भाजपा प्रत्याशी के सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली जा रही यह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने इस मामले में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर दोषियों को हिरासत में लेने की मांग की है। सम्पूर्ण शिकायतें मय प्रमाण प्रस्तुत की गई है।
------------------------
जन-जन तक पहुंचा रहे नकुल-कमलनाथ के विकास कार्य
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य निरंतर जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर के गुलाबरा, वार्ड क्रमांक 42 महात्मा गांधी चौक, वार्ड क्रमांक 44 नागद्वार चौक में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। आयोजित नुक्कड़ सभाओं में पूर्व सीएम श्री नाथ एवं सांसद श्री नाथ के द्वारा विगत 44 वर्षों से किये गये विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराया। प्रवक्ता नितिन उपाध्याय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, बंटी शुक्ला, मुन्ना बाघ पूर्व पार्षद नलिनी ताई घोगे, राजू स्वामी, किरण स्वामी, जगदीश भास्कर सहित अन्य उपस्थित रहे।

