इतनी बारिश में सभी लोग मुझे मना कर रहे थे मगर मेरे ससुर और मेरे पति का संबंध है और मेरा भी है इसलिए मैं बारिश नहीं आंधी तूफान भी आ जाए तो मे बटकाखापा जाऊंगी--- श्रीमती प्रिया नकुलनाथ
बटकाखापा -- झमाझम बारिश में बटकाखापा पहुंची जिले के सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया नाथ ने आज बुधवार बटकाखापा की माता मंदिर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करने से पहले बटकाखापा नगर की मातारानी के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लिया फिर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर में मातारानी के जयकारे के साथ नुक्कड़ सभा संपन्न हुई बटका खापा माता जगत जननी से सर्व कल्याण के लिए प्रार्थना की कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतनी बारिश में आपके बीच आई हूं मेरा जैसे मेरे ससुर जी कमलनाथ जी और मेरे पति नकुल नाथ जी का बटकाखापा की सभी जनता के लिए संबंध है वैसा ही मेरा भी आप सभी के साथ पारिवारिक रिश्ता है और इसी रिश्ते को लेकर बारिश नहीं आंधी तूफान भी आ जाता तो मैं आपसे मिलने जरूर आती ऐसा बोलते हुए सभा को संबोधित की कहॉ वही बरकरार रहते हैं जो दिल से जुड़े हो ना की जरूरत से श्रीमती प्रिया नाथ ने बटकाखापा मैं आईडी जनसभा को संबोधित करते हुई कहा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में और इसके पूर्व भी छिंदवाड़ा सहित हमारे मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ कई दुर्व्यवहार होता रहा है प्रदेश की 20 वर्षों की भाजपा सरकार में कभी भी महिलाओं की शुद्ध नहीं ली और आज भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने अपने जिले की महिलाओं को समाज के सभी क्षेत्र में सदैव समान अधिकार दिलाया हमारे जिले की नारियों को कांग्रेस के द्वारा लोकसभा और विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया गया शिक्षा स्वास्थ्य खेल पुलिस रेलवे बैंकिंग एवं अन्य क्षेत्रों में जिले की बेटियों ने छिंदवाड़ा का नाम गौरवानिवत किया है प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार के दौरान दो-दो बेटियों एवरेस्ट फतह की यह सभी के सामने है श्रीमती प्रिया नाथ ने अपनी चर्चाओं के दौरान महिलाओं को उनके मताधिकार और विशेषकर प्रथम बार की मतदाता यूतियों को उनके मतदान का महत्व समझाते हुए नकुल नाथ जी को वोट करने की अपील की और कहां की कमलनाथ जी और नकुल नाथ जी का संबंध 45 सालों का संबंध है और इस संबंध को हमेशा आप सभी बटका खापा की माताएं बहने कायम रखेंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है छिंदवाड़ा की जनता और बटका खापा की जनता के लिए मेरे पति नकुलनाथ और मेरे ससुर कमलनाथ जी ने बटकाखापा के लिए हमेशा सुख दुख में

