जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के पंचायत सचिवों को नहीं जारी की गई ईडीसी
जुन्नारदेव ----- लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर पंचायत सचिवों के मन में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसका मुख्य कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईडीसी जारी कर पंचायत सचिव को मतदान करने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु वर्तमान परिदृश्य में पंचायत सचिवों को प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से मतदान करने हेतु निर्देशित नहीं किया गया है। अब अपने मूल वोटिंग स्थल से लगभग 50 और 70 किलोमीटर दूर सचिव कैसे मतदान करने पहुंचेंगे इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सचिवों का कहना है कि पूर्व में उन्हें मतदान हेतु ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) जारी किया जाता था, किंतु इस वर्ष मतदान कैसे करेंगे इस पर संशय बना हुआ है।
सबसे बड़ी आदिवासी विधानसभा क्षेत्र में मतदान से वंचित हो सकते हैं सचिव ----- मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी आदिवासी विधानसभा जुन्नारदेव जहां दुर्गम मतदान केंद्र है और इन तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर की व्यवस्था भी की गई है ऐसे में मतदान केंद्रों में या तो सचिवों को वाहन प्रभारी या मतदान दल व्यवस्थापक के रूप में आदेशित किया गया है, अब यह पंचायत सचिव बिना ईडीसी के कैसे मतदान करेंगे। कई सचिव दूरस्थ ग्रामीण अंचल की पंचायत में पदस्थ है और उन्हें वाहन प्रभारी या मतदान दल व्यवस्थापक के रूप में मतदान केंद्र में ही अपनी सेवाएं देनी है, ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों को मतदान हेतु व्यवस्था प्रदान न किया जाना शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
इनका कहना है ----- वाहन प्रभारी के रूप में लगे हुए मतदान कर्मियों को 12 (क) फॉर्म भरना होता है, यदि इनके द्वारा नहीं भरा गया है तो उनकी उचित व्यवस्थाएं बनाई जाएगी।
कामिनी ठाकुर
रिटर्निंग अधिकारी जुन्नारदेव
सचिवों के लिए ईडीसी का ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है। और इस संबंध में ना तो किसी संबंधित अधिकारी ने चर्चा की है और ना ही सचिवों ने वह अपने पंचायत क्षेत्र के आसपास ही रहते हैं वही मतदान कर सकते हैं।
प्रीति पटेल
सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं ईडीसी प्रभारी जुन्नारदेव
पंचायत सचिवों के लिए ईडीसी जारी करने संबंधी कोई निर्देश नहीं है। यह मेरा कार्य क्षेत्र नहीं है इसके लिए आपकी ईडीसी प्रभारी से बातचीत हो चुकी है।
रश्मि चौहान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव

