छिंदवाड़ा। भाजपा नेता और पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह ने अपने हर्रई निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने पहुंचे ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आदिवासियों के सम्मान के लिए एवं अमरवाड़ा के विकास के लिये अपने परिवार सहित भाजपा में आया हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर अपने क्षेत्र के विकास करने में असमर्थ था। जिले के कांग्रेस सांसद किसी भी विकास के लिए बात तक नहीं करते हैं। वे जमीनी नेता नहीं हैं इसीलिए उन्हें गांव के समस्याओं जरूरतों की कोई जानकारी ही नहीं है और ना वे जानकारी लेना ही चाहते हैं। श्री शाह ने कहा कि मैं अपने आदिवासी भाई बहनों का, अपने अमरवाड़ा क्षेत्र का सम्मान के साथ विकास चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आदिवासी पैसों नहीं, सम्मान चाहते हैं। श्री शाह ने कह कि औद्योगिक विकास के लिए खनिज सम्पदा और जंगल-पहाड़ के इलाके राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था के लिए अनिवार्यतः उपयोगी माने जा रहे हैं और ये सारी सहूलियतें इन्हीं आदिवासी अंचलों में सुलभ हैं तो आदिवासी अंचल को विकसित क्यों ना किया जाए। राजा कमलेश शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टी हमारे आदिवासी समुदाय में ये भ्रम फैला रही है कि भाजपा संविधान बदलना चाह रही है, तो इस विषय पर मैं साफ कर देना चाहता हूं कि विपक्षी पार्टी कोरा झूठ बोल कर भोले भाले आदिवासियों को भड़काकर उनके वोट हासिल करना चाह रहीं हैं। श्री शाह ने कहा कि भाजपा में आदिवासियों का बहुत सम्मान है और मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा सरकार में आदिवासियों के अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूर बनाएं।
आदिवासियों के सम्मान में एवं अमरवाड़ा के विकास के लिये भाजपा में आया
April 11, 2024
0
आदिवासियों के सम्मान में एवं अमरवाड़ा के विकास के लिये भाजपा में आया - कमलेश शाह
Tags

