छिन्दवाड़ा- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथक दल द्वारा आज आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों और शिक्षण स्टाफ को शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया गया और सभी ने छिंदवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम स्थान पर लाने का संकल्प लिया।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम में श्री चंद्र किशन पाल, श्रीमती अंकिता ठाकुर चौहान व श्रीमती अनु झा ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.जैमिनी खांडवे, एनएसएस अधिकारी श्री रितेश मालवीय, सर्वश्री विनोद साहू, सोमेश मिश्रा, असीम शर्मा, राजकुमार पहाड़े, अश्विन शेंडे, अमित गजभिए, झा, वानखेड़े व अन्य शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

