छिन्दवाड़ा/ शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विद्यालयों में आज प्रवेश उत्सव मनाते हुये अकादमिक शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ किया गया। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा भी शासकीय सी.एम.राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैया में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया और विद्यार्थियों उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया और पालकों से चर्चा भी की । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री गिरीश शर्मा, जिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ.साबिर फारूखी, संस्था के प्राचार्य श्री ए.एच.खान, उप-प्राचार्य श्री संजय गुप्ता, संस्था का समस्त स्टॉफ और पालकगण उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में माह अप्रैल में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी । इस संबंध में जिले के सभी प्राचार्यो को निर्देश दिये गये हैं कि ब्रिज कोर्स का संचालन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन, सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन, प्राचार्य चार्टर का क्रियान्वयन, पाठ्य सहगामी गतिविधियां, प्रार्थना सभा का आयोजन, सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की गतिविधियों का आयोजन, विद्यालय समय सारणी में स्काउट गाइड, रेडक्रॉस, एनएसएस, एनसीसी, ईको क्लब, जीवन कौशल, शिक्षा, उमंग, स्कूल हैल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम, पुस्तकालय, खेल, योग एवं फिटनेस इंडिया मूवमेंट आदि गतिविधियां अनिवार्य रूप से करायें ।

