चौरई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई में रोड-शो किया और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आमजनों ने फूल मालाओं और आतिशबाजी से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
छिंदवाड़ा रोड चौरई से रोड शो के लिए तैयार विशेष वाहन में सवार होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, विस प्रत्याशी लखन वर्मा हज़ारों को संख्या में कार्यक्रताओं और समर्थकों के साथ बस स्टैंड, मुख्य बाजार, गंज क्षेत्र से कुंडा रोड पहुंचे। रोड शो की समाप्ति पर चुनाव कार्यालय चौरई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आमजनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू के लिए आशीर्वाद मांगा। शहपुरा पहुंचने पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना एवं नीरज बंटी पटेल ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया । शहपुरा कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज बंटी पटेल के नेतृत्व में 3 हजार व्यक्तियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गांव की परम्परा ऐसी होती है कि एक सबके लिए और सब एक के लिए होते हैं । यही बात मुझे आज शहपुरा में आकर दिखी । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, संतोष पारिक, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, पूर्व विधायक नाना भाउ मोहोड़, चौधरी गंभीर सिंह, उत्तम ठाकुर, शैलेन्द्र रघुवंशी, संजय पटेल, कमलेश वर्मा, जितेंद्र वप्पी चौरे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

