छिंदवाड़ा। सोमवार को एडिकाई स्कूल छिदवाड़ा के छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरूकता अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आयोजित अभियान में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और शहर के 4-5 सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदात को जागरूक किया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक मानसरोवर, शनिचरा बाजार, इ.एल.सी चौक, खजरी चौक सहित परासिया रोड में लोगो को गीत एवं नाटकीय सदेश के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस पहल को देखकर नगर के लोगों ने बच्चों की सराहना की एवं एडिफाई स्कूल द्वारा चलाए गए इस अभियान के उद्देश्य कि सराहना कि। इस अवसर पर एडिफाई स्कूल के सचालक सुमित साहू ने बच्चों को बधाई दी। इस अभियान को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक दीपक चौकीकर, साजन राज, संदीप अहिरवार, सारिका मालवीय, पदमा जैन, प्रिया झनझोन, धमेन्द्र राजपूत, इश्वरी सकरवार एवं स्कूल के ओडिनेटर उज्जवल कर्ज का सराहनीय योगदान रहा।

