जुन्नारदेव ---- नगर के चिखलमऊ रोड पर रविवार रात्रि में भयानक सड़क दुर्घटना में नाबालिक युवक की जिंदगी खत्म हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यामहा वाहन क्रमांक एमपी 28 एम यू 3328 और नई हिरो स्प्लेंडर की टक्कर हुई। मोटरसाइकिल की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों टकराने के बाद दूर जाकर फिकाए जिससे बाइक सवारो को घुटने, सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई और अधिक रक्तस्राव होने से एक नाबालिग की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
एएसआई राजेश शर्मा ने बताया की रविवार रात्रि में हुए एक्सीडेंट में शिवम शीलू और भानू उईके पुरानी बस्ती से चिखलमऊ की तरफ जा रहे थे तभी छगन लाल साहू के घर के सामने विपरीत दिशा से आ रहे दुपहिया से भिड़ंत हुई जिसमें शिवम पिता मंगल सिंह शीलू उम्र 16 निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 02 की मौत हुई। अन्य घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से गंभीर घायल दो युवाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

