जुन्नारदेव ---- क्षेत्र में बे मौसम बारिश का प्रकोप जारी है ऐसे में आंधी तूफान में भी ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचा रखी है सोमवार शाम को ग्राम पंचायत नजरपुर के ग्राम धाधरा वार्ड क्रमांक 16 के निवासी विजय इवनाती के घर की छत पर लगी सीमेंट शीट तूफान की वजह से उड़ गई। जानकारी लगते ही नजरपुर सरपंच जयवंती राज भोपा एवं पूर्व सरपंच बबीता के मौके स्थल पर पहुंची एवं सरपंच द्वारा पटवारी को फोन पर सूचना दी गई साथ ही सर्वे कर नुकसान की भरपाई किए जाने की बात भी कही गई है। ग्रामीण आदिवासी को तूफान की वजह से खासा नुकसान हुआ है। ग्रामीण में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई हेतु शासन प्रशासन से मांग की है।
आंधी तूफान में उड़ी आदिवासी के घर की छत
April 09, 2024
0
आंधी तूफान में उड़ी आदिवासी के घर की छत
Tags

