छिन्दवाड़ा/ 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल, सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इडपाचे, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा और विकासखण्ड स्वीप नोडल अधिकारी जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई श्री विजय पवार के मार्गदर्शन में गत दिवस नगर परिषद चाँद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च थाना परिसर चाँद से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के साथ शुरू हुआ और फिर रैली के रूप में मतदाता जागरूकता के गीतों की धुन पर पोस्ट आफिस, बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड व मुख्य चौराहा होते हुए बाजार चौक पर समाप्त हुआ।
स्वीप प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिये "चुनाव का पर्व-देश का गर्व" कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित कार्यक्रम में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा ने कहा कि मतदान की तिथि 19 अप्रैल समीप है, सभी मिलकर शत-प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जागरूकता पर कार्य करें । उन्होंने सभी को नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई । कैंडल मार्च में तहसीलदार श्री इन्द्रसेन तुमराली, थाना प्रभारी श्री रविकांत अवस्थी व सीएमओ श्री राधेश्याम चौधरी के साथ ही शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास और नगरीय निकाय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहभागिता की।

