-पिपरिया वनग्राम व चौरई बैतूल में हुई सभा
छिन्दवाड़ा:- मैं और कमलनाथ जी हम अपनी सभी जन सभाओं में इस बात पर जोर देकर कह रहे हैं कि यह चुनाव हमारे छिन्दवाड़ा के भविष्य का चुनाव है। केवल जीत हार के निर्णय से भविष्य निर्धारित नहीं होगा, भाजपा धनबल, बाहुबल और प्रशासनिक दबाव से बहुत से हथकंडे अपना रही है, परन्तु निर्णय हमें लेना है कि हम तत्काल के लाभ को देखें या फिर अपनी वर्तमान और भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य के निर्माता बनें, क्यूंकि हम खुद अपने भाग्य विधाता है इसीलिये हर निर्णय सोच समझकर लेना होगा।
उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने पिपरिया वनग्राम व चौरई बैतूल में आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किये। श्री नकुलनाथ ने आगे कहा कि चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में वे लोग भी आयेंगे जिन्होंने कभी विकास के नाम पर एक कार्य नहीं किया। विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर बरगलायेंगे व बहकायेंगे लेकिन आप लोगों को सच्चाई का साथ देना है ना कि किसी के बहकावे में आना है। आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि श्री कमलनाथ जी का जो स्नेह छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना के प्रति है वह किसी नेता नहीं बल्कि एक पालक व अभिभावक के रूप में है। पंद्रह माह की सरकार में उन्होंने छिन्दवाड़ा को जो दिया वह हमेशा याद किया जायेगा, क्योंकि इस बात को लेकर तो भाजपा के नेता भी कई बार बयान दे चुके हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: नकुलनाथ को सांसद चुने और दिल्ली भेंजे ताकि विकास की यह गति दोगुनी हो सके।

