-निर्वाचन अधिकारी से की गई शिकायत
छिन्दवाड़ा:- भारतीय जनता पार्टी हर दम व हर कदम पर आदिवासियों का अपमान करने से बाज नहीं आ रही है। सुबह से आदिवासी भाइयों व बहनों को पारम्परिक आभूषणों में तैयार कर सड़क के दोनों ओर खड़ा कर दिया गया ताकि वे आदिवासी नृत्य व संगीत कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा का स्वागत करें। घण्टों भूखे, प्यासे इंतजार करवाया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 अंतर्गत 12 अप्रैल को स्थानीय पोला ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा की आमसभा थी। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकलव्य अहाके ने कहा कि भाजपा के द्वारा लगातार आदिवासियों का अपमान किया जा रहा है। भाजपा के शासन काल में लगातार आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है। आज एक ताजा मामला पोला ग्राउंड में भाजपा के आयोजित कार्यक्रम से सामने आया है जहां आदिवासियों का अपमान किया गया। श्री अहाके ने कहा कि भोले भाले आदिवासियों को तपती दुपहरी में रोड पर खड़ा किया व नृत्य करवाया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके समक्ष से गुजर गये किन्तु आदिवासियों के पास कुछ देर के लिये भी नहीं रूके। इससे उनकी आदिवासियों के प्रति उनका लगवा व सोच को उजागर करता है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से अधिवक्ता नितिन उपाध्याय ने सौंपी शिकायत में मांग की है कि आदिवासियों के किये गये अपमान के लिये भाजपा पर कार्रवाई की जाये साथ ही उक्त आयोजन का सम्पूर्ण खर्च भाजपा प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जावें।

