मोहन यादव ने बिना कमलनाथ का नाम लिए कहा कि हम देख रहे हैं कि जो लोग पूरे देश और प्रदेश में जाते थे वह वे एक जगह फंसे हुए हैं. क्योंकि उनको लग रहा है कि उनकी जमीन खिसक रही है. हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से ताकत लगाई है, लोगों का दिल जीता है और जिस तरह से मोदी की लोकप्रियता का परचम लहरा रहा है, मैं छिंदवाड़ा के बारे में आश्वस्त हूं कि निश्चित रूप से भाजपा अच्छे से जीतेगी.
नकुलनाथ और बंटी साहू की टक्कर
कांग्रेस के कमलनाथ 9 बार सांसद रहे और उनके बाद बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट को नाक का सवाल बना लिया है. कांग्रेस ने फिर नकुलनाथ को टिकट दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ में बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. लोकसभा का टिकट बंटी साहू को भले ही पहली बार मिला हो, लेकिन बंटी साहूसाहू छिंदवाड़ा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों ही चुनाव में कमलनाथ को कड़ी चुनौती दी थी.

