नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये 2 सत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज
छिन्दवाड़ा/ 24 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्य के लिये मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायक और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की गई है । नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज 25 मई को 2 सत्रों में दोपहर 12 से 2 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मेडीकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया है । उन्होंने मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायक और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित तिथि, समय और स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें ।

