जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारा में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है जहां पर लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से कचरा वाहन क्रय किया गया था जो एक दिन भी गांव में कचरा एकत्रित करने के लिए नहीं पहुंचा है गांव में चारों ओर गंदगी का आलम बरा हुआ है ना तो गांव में नदियों की सफाई हो रही है और ना ही कूड़ा करकट का उचित रखरखाव पंचायत द्वारा किया जा रहा है ऐसे में गांव में गंदी नाली में कचरे के देर से मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है गांव के सरपंच सचिव स्वच्छ भारत की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों को मिलने वाली सुख सुविधाओं के साथ खुला खिलवाड़ ग्राम पंचायत पनारा में देखने को मिल रहा है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इस और ध्यान देकर ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ कचरा वाहन को प्रतिदिन गांव में चलाई जाने की मांग की है जिससे ग्रामीणों के घर के कचरे को उचित स्थल पर एकत्रित किया जा सके और ग्राम में गंदगी होने वाली गंदगी को रोका जा सके।
शोभा की सुपारी बनी कचरा गाड़ीपंचायत द्वारा खरीदी के बाद से अब तक नहीं किया गया उपयोग
May 24, 2024
0
शोभा की सुपारी बनी कचरा गाड़ी
Tags

