आवेदक =गुलफाम अंसारी पिता श्री गुजुन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी न्यूटन चिखली जिला छिंदवाड़ा
दिनांक घटना=22-5-2024
ट्रैप राशि====7000 रुपए
घटनास्थल=आइसीआइसीआइ बैंक के सामने तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा
विवरण==== आवेदक की बहन गुन्नार अंसारी के नाम ग्राम चिकली कला में 9000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था जिसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर पटवारी कमल गढ़ेवाल द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 22/05/2024 को आइसीआइसीआइ बैंक के सामने आरोपी को 7000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

