विशाल भंडारे में उमड़ा जन सैलाब
4001 रुद्राक्ष बाटे गये
जुन्नारदेव ---- ग्राम पंचायत सांगाखेडा के भुराभगत मंदिर मे शिव महापुराण कथा, शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा मे अष्टम दिन की शिवपुराण कथा में कथावाचक पंडित विनय कृष्ण शास्त्री ने कलियुग की कथा सुनायी और शिवमहापुराण कथा जो भक्त सभी दिन कथा पंडाल पर बैठकर सुनते है वह शिव धाम जाता है। इस दौरान अन्नपुर्णा की कथा सुनायी। भगवान भोलेनाथ ने कहा पार्वती की तरह माताऐ घर की अन्नपुर्णा होती है जो घर में सदेव भंडार बनाकर रखती है और कम कमाई मे भी घर को प्रेम से चलाती है ऐसी माताऐ अन्नपुर्णा माता का स्वरूप होती है ।
4001 रुद्राक्ष बाटे गये ---- अंतिम दिन की कथा उपरांत 4001 रुद्राक्ष का वितरण धर्म प्रेमी जनता को किया गया कथावाचक पंडित विनय महाराज द्वारा रुद्राक्ष वितरण किए गए इसके उपरांत यज्ञ की अग्नि में पूर्ण होती डाल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया लगभग 10000 से अधिक भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

