आम जनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करती सड़क निर्माण कंपनी
धूल और दस्त से बिगड़ रही तबीयत
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव के चर्च तिराहा से तामिया तक सड़क निर्माण का कार्य एमपीआरडीसी द्वारा ठेके पर ठेकेदार से कराया जा रहा है निर्माण कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही पूर्ण कार्य करने से आम जनों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
*वर्तमान में चर्च तिराहा से रेलवे क्रॉसिंग* होते हुए जो हवाई पुल बनाया जा रहा है उसमें सड़क निर्माण कंपनी की अनेकों लापरवाही सामने आ रही है निर्माण कंपनी द्वारा बिना पानी का छिड़काव करें निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे धूल डस्ट से स्थानीय लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है छोटे बच्चों में खांसी और सर्दी की समस्या लगातार बनी हुई है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा किए जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्य को लेकर स्थानीय आमजन खासे त्रस्त है उन्होंने स्थानीय शासन प्रशासन सहित जिला कलेक्टर से सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही पर लगाम कसने की मांग की है।

