वार्ड क्रमांक 9 की जनता के साथ तीखी नोक झोक
अतिक्रमण हटाए बिना ही लौटी नपा की जेसीबी
जुन्नारदेव ---- नगर पालिका जुन्नारदेव द्वारा वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को मुनादी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। नगर पालिका की जेसीबी सोमवार दोपहर में नगर के वार्ड क्रमांक 9 पंडित रविशंकर स्कूल के पास वाले क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची जहां पर कुछ लोगों के घरों के सामने बनी सीढ़ियों को तोड़ने की कार्यवाही की गई, वहीं वार्ड के कुछ जागरूक लोगों द्वारा नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही का जमकर विरोध किया गया। वार्ड वासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा बिना नोटिस सूचना के अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है इसके अतिरिक्त ना तो सड़क कितने मीटर में बनी है इसकी जानकारी दी गई और ना ही कोई दागी लगाई गई जिससे नगर पालिका की यह कार्यवाही वार्ड वासियों के साथ पक्षपात पूर्ण की जाने वाली कार्यवाही दिखाई दे रही है।
बिना नोटिस और बिना नापजोक के कैसे बनेगी सड़क ---- नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के पूर्व वार्डो से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है किंतु यह कार्यवाही बिना किसी नोटिस और बिना किसी नापजोक के किया जाना कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जिसमें वार्ड वासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा कितनी चौड़ी सड़क बनाई जा रही है इसकी दागी भी नहीं लगाई गई है यदि अतिक्रमण हटाना ही है तो एक सिरे से सभी घरों का अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जाए।
पीड़ित वार्ड वासियों ने की थाने में शिकायत ---- नगर पालिका की जेसीबी द्वारा वार्ड क्रमांक 9 के वार्ड वासियों कि बिना सूचना दिए सीढ़ी तोड़ने की शिकायत वार्ड वासियों ने थाने पहुंचकर की है। वार्ड वासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा सड़क ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए जेसीबी लाकर सीधे उनके घरों के सामने की सीढ़ियां तोड़ दी गई है जबकि वह अतिक्रमण में नहीं आ रही थी बिना नापतोल के सीढ़ी तोड़ना पूर्णता गलत है।
इनका कहना है -----
नगर पालिका परिषद द्वारा बिना नोटिस और बिना मुनादी के सीधे जेसीबी लाकर बिना नपाई करें घरों के सामने की सीढ़ियां तोड़ दी गई यह पूर्णत नियम विरुद्ध कार्य है।
दिलीप (छोटू) जैन
वार्ड वासी वार्ड क्रमांक 9 जुन्नारदेव
नगर पालिका द्वारा बिना नोटिस दिए कार्यवाही की जा रही है जो गलत है पूर्व में सूचित करने पर हम स्वयं ही व्यवस्थाएं बना कर देते।
अन्नु वानखेडे
निवासी वार्ड क्रमांक 9
नगर पालिका ने मुनादी कराई है अखबारों में समाचार प्रकाशन कर भी सूचनाओं आम जनों को दी गई है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बिना सड़क की चौड़ाई नापे कुछ जगह की सीढ़ियां तोड़ी गई है। यदि गलती हुई है तो नगर पालिका इसकी भरपाई करेगी और उन्हें सीढ़ियां अथवा जो भी नुकसानी हुई है उसकी क्षतिपूर्ति देगी।
नेहा धुर्वे
सीएमओ नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव

