मेंटेनेंस के अभाव में लगातार हो रही विद्युत पोल में आगजनी की घटना
जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 5 बाजार क्षेत्र में सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे विद्युत पोल में अचानक आग की लपेट दिखाई देने लगी जो स्टार बम की तरह ऊपर से चिंगारी गिरते हुए देख स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़ भागते नजर आए इस दौरान विद्युत पोल के नीचे लगी सब्जी की दुकान का पाल भी जल गया। नीचे लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानों से पानी लाकर आग बुझाई इसके बाद सूचना विद्युत विभाग को दी गई विद्युत विभाग द्वारा शहर की लाइट बंद कर दुरुस्तीकरण करना का कार्य शुरू किया गया था।
विद्युत पोल में लगी इस आग को देखकर बाजार क्षेत्र के लोगों में लगभग छह माह पूर्व बाजार क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना के लम्हे ताजा हो गए जिसमें बाजार क्षेत्र की 20 दुकानें जलकर खाक हो गई थी और लाखों का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा था अब सवाल यह उठता है कि क्या विद्युत विभाग समय रहते मेंटेनेंस करने से चूक रहा है जिससे यह आगजनी की घटनाएं विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर के आसपास होती दिखाई दे रही है आम जनों ने विद्युत विभाग से विद्युत खंबो सहित ट्रांसफार्मर के दृष्टीकरण कराए जाने की मांग की है।

