जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित नगर पालिका के मोक्ष धाम में नालियां गंदगी से बजबजा रही है। नालियों में बुरी तरह कीचड़ और सड़ाधं मची हुई है। नालियों के पास कूड़े करकट का देर भी लग गया है और गाजर घास भी उग आई है। मोक्ष धाम में आने वाले लोग नालियों की दुर्गंध से परेशान है आमजन नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जाने की मांग की है।
मोक्ष धाम में नहीं हो रही नालियों की सफाई
May 25, 2024
0
मोक्ष धाम में नहीं हो रही नालियों की सफाई
Tags

